The search for gangster Vikas Dubey, the killer of 8 policemen, is going on in the Kanpur encounter. Although three days have passed since the incident, but no clue of Vikas Dubey has been found so far. Meanwhile, the Kanpur police has increased the amount of reward on Vikas Dubey to 2.5 lakh. Now the person giving information about Vikas Dubey will be given a reward of 2.5 lakhs. Earlier this amount was declared 1 lakh rupees.
कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश जारी है. हालांकि घटना को तीन दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच कानपुर पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम की राशि को बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया है. अब विकास दुबे की सूचना देने वाले को ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा. पहले ये राशि 1 लाख रुपए घोषित की गई थी.
#KanpurEncounter #KanpurPolice #VikashDubey